Newsछत्तीसगढ़

CG:IPS आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस चीफ की जिम्मेदारी..अजय कुमार यादव बिलासपुर के नये आईजी..

रायपुर । राज्य सरकार ने IPS आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस चीफ की जिम्मेदारी दी हैं। वहीं अजय कुमार यादव को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है।

इसके पहले डॉ छाबड़ा खुफिया चीफ रहे और फिर उन्हें दुर्ग आई जी बनाया गया इसके बाद उनको बिलासपुर का आईजी बना कर तबादला किया गया था अब डॉ छाबड़ा नए सिरे से खुफिया चीफ के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी संभालेंगे ।

आईपीएस अजय कुमार यादव को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है। अजय यादव एसएसपी रायपुर की जिम्मेदारी संभाल चुके है अजय यादव सरगुजा आईजी भी बनाए गए थे।

Leave a Reply

Back to top button