जशपुर
थाना बागबाहर को काफी लंबे समय से फरार स्थाई वारंटिओं की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । दिनांक 12.08.2021 को थाना बागबाहर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के स्थाई वारंटी राजेंद्र कुमार यादव उम्र 27 वर्ष निवासी छातासरई कारामाटी, संतोष कुजूर उम्र 23 वर्ष निवासी कोल्हेनझरिया थाना तुमला, देवनीश टोप्पो उम्र 25 वर्ष निवासी चिकनीपानी बरपारा अपने-अपने सकुनत में है, जो गिरफ्तारी के भय से लुक छुप रहे हैं।
सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी बागबाहर हमराह स्टॉफ के उक्त फरार वारंटीयों के सकुनत में दबिश देकर घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उक्त आरोपियों को दिनांक 12.08.2021 को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय पत्थलगांव भेजा गया।
उक्त फरार स्थाई वारंटीओं को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बागबाहर निरी. जीवन जांगड़े, प्र. आर. 362 धर्मेंद्र राजपूत, आर. 587 संतु यादव, आर. 680 चंद्रशेखर बंजारे, आर. 344 वीरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।