टेक एंड साइंस

200MP कैमरा और 90W चार्जिंग के साथ Vivo V60e लॉन्च, सिर्फ ₹29,999 में

नई दिल्ली

वीवो ने उसकी पॉपुलर वी सीरीज में नया स्‍मार्टफोन Vivo V60e लॉन्‍च किया है। इसमें 200 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का है, जिसके जरिए बेहतरीन सेल्‍फी क्‍ल‍िक होने का दावा क‍िया गया है। Vivo V60e में 6500 एमएएच की बैटरी है, जो 90 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 6.77 के फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट है। फोन में 12 जीबी तक रैम मिलती है। और इन खूबियों के साथ इस फोन को 30 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लिया जा सकता है।

Vivo V60e प्राइस इन इंडिया
Vivo V60e को कई रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। यह नोबल गोल्‍ड और इलीट पर्पल कलर्स में आता है। फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। इसका 8GB + 256GB मॉडल 31,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और 12GB + 256GB मॉडल के दाम 33,999 रुपये हैं। यह फोन एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्‍टोर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। ऑफलाइन भी मिलेगा। 10 अक्‍टूबर से सेल होगी।

Vivo V60e के प्रमुख फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस
Vivo V60e में 6.77 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह क्‍वाड कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले है जो 2392 × 1080 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन ऑफर करता है। नए वीवो फोन में 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की पीक ब्राइटनैस है। एमोलेड डिस्‍प्‍ले होने की वजह से इस ब्राइटनैस को पर्याप्‍त कहा जा सकता है। डिस्‍प्‍ले में डायमंड शील्‍ड ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है, जो फोन को स्‍क्रैच से बचाएगा।

Vivo V60e में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7360 टर्बो प्रोसेसर की ताकत है। यह 4एनएम प्रोसेस पर बना है। अधिकतम 12 जीबी रैम फोन में मिल जाती है, लेकिन UFS 2.2 स्‍टोरेज ही मिलता है। फोन में दो सिम लगाए जा सकते हैं। एसडी कार्ड का स्‍लॉट नहीं है। एंड्रॉयड 15 पर बेस्‍ड फनटच ओएस 15 पर ये फोन चलता है।

Vivo V60e में कैमरा
कैमरा इस फोन का बड़ा पॉइंट है। Vivo V60e में 200 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। यह ऑप्‍ट‍िकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। साथ में 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। 4के रिकॉर्डिंग इस फोन के जरिए की जा सकती है। फ्रंट में 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा सेल्‍फी के लिए दिया गया है। यह फोन इन-डिस्‍प्‍ले ऑप्टिकल फ‍िंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के अलावा स्‍टीरियो स्‍पीकर्स इसमें दिए गए हैं। फोन को IP68 + IP69 रेटिंग मिली है जो इसे धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचाएगी। यह फोन 6500 एमएएच बैटरी से पैक्‍ड है जो 90 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Leave a Reply

Back to top button