नई दिल्ली: महिला IAS सेवाली देवी शर्मा उनके दामाद और नौकरानी को भी गिरफ्तार किया गया है। 105 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में ये कार्रवाई हुई है। असम की विजिलेंस टीम ने सोमवार सुबह अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सेवाली देवी शर्मा 1992 कैडर की अधिकारी हैं। इससे पहले मामला उजागर होते ही सरकार ने सेवाली देवी को निलंबित कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) में 105 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में हुई है। तीनों आरोपी फरारी काटने के लिए अजमेर आए थे। तीनों को यहीं के सीजीएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इसके बाद टीम इनको लेकर असम रवाना हो गई है। विजिलेंस को आईएएस का लोकेशन अजमेर में मिला था, जिसके बाद वो रविवार को ही अजमेर पहुंच गयी थी। सोमवार सुबह असम विजिलेंस टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लेन से सेवाली देवी शर्मा, दामाद अजीत पाल सिंह और राहुल आमीन को गिरफ्तार किया है।