बिलासपुर। टी आई कलीम खान को महिला के शोषण और पैसा मांगने ,हवाई यात्रा की शिकायत का दोषी पाए जाने पर आईजी ने कड़ी कार्रवाई की है। जांच उपरांत कलीम खान को निरीक्षक पद से हटाकर उपनिरीक्षक (एसआई) के पद पर डिमोट कर दिया गया है।
पुलिस महकमे में बताया जा रहा है कलीम खान अपने सेवाकाल से ही विवादों में रहे , उनकी कार्यशैली और व्यवहार को लेकर कई बार सवाल उठे। जब वह बिलासपुर जिले में पदस्थ थे, उस दौरान उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से कुछ सीधे डीजीपी तक पहुंची थीं।
महिला शोषण के मामले में उनके खिलाफ शिकायत के बाद जांच शुरू की गई। जांच में दोषी पाए जाने के बाद, आईजी ने यह निर्णय लिया कि उन्हें उनके पद से हटाकर एसआई के पद पर भेजा जाए।कलीम खान का यह मामला पुलिस विभाग के लिए एक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है, जहां किसी भी प्रकार के दुराचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों के बीच यह संदेश देना है कि कदाचार और अनुशासनहीनता को लेकर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।