नेशनल

Boiler Blast: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट..10 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल..

महाराष्ट्र। ठाणे जिले में एम्बर केमिकल कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट हो गया। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरूवार दोपहर करीब डेढ़ बजे डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में स्थित एम्बर केमिकल कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट गया था। ब्लास्ट इतना तेज था कि दो किलोमीटर तक के दायरे में हलचल महसूस हुई।  ब्लास्ट के बाद आग लग गया और पूरे इलाके में धुआं फैल गया। आसपास की इमारत, घर और दुकाने क्षतिग्रस्त हो हो गयी। कई घरों की सीमेंट की शीट उड़ गयी। डोंबिवली के अस्पताल के गेट के शीशे टूट गए।

हादसे में 10 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

धमाके की सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मियों और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जुटी रही और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ब्लास्ट के बाद से घटना स्थल पर कूलिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं। जिन्हे एम्स और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ब्लास्ट हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने देर शाम घटनास्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा “डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र की कंपनियों को उद्योगों, श्रमिकों, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण निगम और औद्योगिक सुरक्षा निदेशक के माध्यम से ए, बी, सी जैसी तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा और इन कंपनियों को विकल्प दिया जाएगा। उच्च जोखिम वाली कंपनियों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करें। उद्योग मंत्री को राज्य के अन्य एमआईडीसी में कंपनियों की सुरक्षा की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button