मध्य्प्रदेश

65 नगरीय निकायों पंचायतों के लिए 5 जनवरी को मतदान

भोपाल

प्रदेश में नौ हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य और  नगरीय निकायों में 21 पार्षद पद के चयन के लिए उपचुनाव पांच जनवरी 2024 को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया  है। 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का काम 15 दिसम्बर से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र 22 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी।  जो उम्मीदवार नाम वापस लेना चाहेंगे वे 26 दिसम्बर तक नाम वापस ले सकेंगे । इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। पंचायतों में मतदान 5 जनवरी, 2024 को सुबह 7 से दोपहर  3 बजे तक और नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

ऐसे होगी मतों की गणना
पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जायेगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button