क्राइमरायपुर

राजधानी के कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुये लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा.. डायरेक्टर का वाहन चालक ही निकला चोर…

रायपुर

रायपुर के तेलीबांधा थाने इलाके में कंस्ट्रक्शन कंपनी के आफिस हुए चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने कम्पनी डायरेक्टर के वाहन चालक राहुल दुबे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आफिस में कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। वहीं संदेही राहुल दुबे को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर राहुल दुबे से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः आफिस के लाॅकर में रखें नगदी रकम चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 2,90,000/- रूपये एवं मोबाईल फोन को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी- राहुल दुबे पिता श्याम दुबे उम्र 24 साल निवासी कृष्णा नगर कोटा सरस्वती नगर रायपुर।

Back to top button