रायपुर
ईद-उल-अज़हा के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक अगस्त को दोपहर 12.30 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ हज हाऊस की संगे बुनियाद (शिलान्यास) रखेंगे। इस कार्यक्रम का फेसबुक और ट्वीटर पर प्रसारण किया जाएगा। हज हाऊस का निर्माण मंदिर हसौद रोड, एयरपोर्ट के पास नवा रायपुर अटल नगर में किया जाएगा।