रायपुर
सांसद सुनील सोनी ने राज्य में शराब दुकानों के संचालन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि स्थिति कहती है कि तत्काल प्रभाव से शराब दुकानों को बंद कर दिया जाए। इससे कोरोना बढ़ने की संभावनाओं को कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आने वालों में क्या जरा भी लज्जा नहीं बची है। प्रदेश में कोरोना लगातार फैल रहा है। जनता लगातार सावधानी बरत रही है, सरकार के लॉक डाउन का पालन कर रही है। सुनील सोनी ने कहा प्रदेश की निर्लज सरकार सारी हदें पार कर केवल शराब कैसे अधिक से अधिक परोसी जाए इसकी योजनाओं को ही धरातल पर साकार कर रही है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या शराब की बिक्री के बिना आपकी सरकार नहीं चल सकती? आखिर क्यों इस संकट की घड़ी में भी प्रदेश सरकार का शराब बिक्री का मोह नहीं छूट रहा है? कहीं दाल में कुछ काला तो नहीं या फिर पूरी दाल ही काली है?