कवर्धा
सिटी कोतवाली थाना मैनपुरी गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक पिकअप में महिला और बच्चों सहित करीब 15 लोग सवार थे. जो बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो बेंदर्ची गांव के रहने वाले हैं. सभी छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस कवर्धा लौट रहे थे