छत्तीसगढ़

शिवनाथ अमोरा घाट में नहाने गए 3 दोस्त बहे…एक बाहर निकला…दूसरे की लाश मिली…तीसरे की तलाश

बेमेतरा,

आज दोपहर एनीकट में नहाने गए 3 दोस्त शिवनाथ नदी में बह गए, जिसमें से एक युवक तैरकर बाहर आया, दूसरे की लाश मिली और तीसरे की तलाश जारी है। बेमेतरा पुलिस और गोताखोर लापता युवक की तलाश में जुटी है।

मंगलवार दोपहर को बेमेतरा थाना अंतर्गत अमोरा घाट में 3 दोस्त प्रशांत दुबे (17) उमरिया , सतीश पांडे (25) कचहरी पारा बेमेतरा, अनीश तिवारी नहाने गए थे। नहाने के दौरान तीनों तेज धार में बह गए। अनीश किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। गोताखोर को प्रशांत दुबे की लाश मिल गई है, वहीं सतीश पांडेय की तलाश जारी है। मौके पर तहसीलदार व पुलिस पहुंच चुकी है।

Back to top button