छत्तीसगढ़

CG- किसान को चप्पल-डंडों से पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार..

बलौदाबाजार। ग्राम खिलोरा में किसान के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना 1 अप्रैल की रात की है। पीड़ित खोरबाहरा प्रसाद जायसवाल डांस प्रतियोगिता देखकर रात करीब 12:30 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी शत्रुघन नवरंगे ने उसे धमकी देकर अपनी स्कूटी पर बैठा लिया। एक घर में ले जाकर रौनक अग्रवाल और अन्य आरोपियों ने किसान की जूते-चप्पल, लात-घूंसों और लकड़ी से पिटाई की थी।

मामले में थाना हथबंद में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल फरार था। पुलिस ने लगातार छापेमारी की। 8 अप्रैल को एसपी कार्यालय ने आरोपी की जानकारी देने वाले के लिए इनाम की घोषणा की। 9 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि रौनक बैतूल से बलौदाबाजार-भाटापारा लौट रहा है। एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू की टीम ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। पूछताछ में 26 वर्षीय रौनक ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

खिलोरा के ग्रामीणों का आरोप है कि, राइस मिल मालिक ने आधा एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। सड़क पर किए गए अवैध निर्माण के कारण हादसे होते रहते हैं। गांववालों ने इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की है, लेकिन राइस मिल संचालक के रसूखदार होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही। गांव के शत्रुघ्न साहू ने बताया कि 5 मार्च को मिल मालिक रौनक अग्रवाल से निवेदन किए थे कि आप सीमांकन करा लीजिए। इसके बाद निर्माण कार्य करिए, लेकिन राइस मिल संचालक ने ग्रामीणों को सीमांकन कराने से डायरेक्ट इनकार कर दिया था।

Leave a Reply

Back to top button