छत्तीसगढ़

जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए पांच अगस्त से शुरू होगी हवाई सेवा

रायपुर.

जगदलपुर व्हाया रायपुर हैदराबाद जाने वाली विमान सेवा पांच अगस्त से शुरू करने भारतीय विमान प्राधिकरण ने अनुमति दे दी है। उल्लेखनीय है, जगदलपुर से रायपुर होते हुए हैदराबाद जाने सीधी फ्लाइट शुरू करने लंबे अरसे से मांग की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मार्च में फ्लाइट शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण किए गए लॉकडाउन की वजह से यह विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई थी, जिसे एक बार फिर चालू करने विमान प्राधिकरण ने अनुमति दी है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय के मुताबिक एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर एलायंस की पांच अगस्त से शुरू हो रहा विमान हैदराबाद से सुबह 9.50 पर उड़ान भरेगा और सुबह 11.50 में जगदलपुर पहुंचेगा। साथ ही यह विमान सुबह 11.55 में जगदलपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरेगा, जो दोपहर एक बजे रायपुर पहुंचेगा। इसके बाद विमान वापसी के लिए दोपहर 1.40 बजे रायपुर से रवाना होकर 2.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगा और जगदलपुर से अपरान्ह 3.25 बजे रवाना होकर शाम 4.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगा।

Back to top button