रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री सुभाष शर्मा का निधन हो गया. बता दें कि सुभाष शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के करीबी माने जाते थे। वे लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महासचिव रहे। आज रायपुर सुंदर नगर निवास में दोपहर को उनका देहांत हो गया। उनके निधन पर छग कांग्रेस ने नेताओं ने दुःख जताया है. और कहा, सुभाष शर्मा का जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है।
भूपेश बघेल ने जताया शोक – छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा जी के निधन की दुखद सूचना मिली है. वे लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महासचिव रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को दु:ख की ये घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
जयवर्धन बिस्सा ने ट्वीट कर लिखा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन महामंत्री सुभाष शर्मा जी का दुःखद निधन हो गया है , भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दे , ॐ शान्ति , सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।