छत्तीसगढ़

CG दिनदहाड़े 14 लाख की लूट..पेट्रोल पंप मैनेजर से नकदी लूटकर फरार..कार सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस..

दुर्ग। पेट्रोल पंप के एक मैनेजर के साथ लाखों रुपए की लूटपाट की वारदात सामने आई है। मैनेजर पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कार कैद हुई है। पुलिस ने नेशनल हाईवे के अलावा आसपास के प्रमुख रास्तों में नाकेबंदी कर दी है।

सोमवार सुबह लगभग 10.30 बजे मैनेजर के साथ उस वक्त लूटपाट की घटना हुई, जब वह पंप की रकम जमा करने बाईक से राजनांदगांव आ रहा था। पीछे से आ रही एक कार में सवार तीन लोगों ने मैनेजर पर हमला कर दिया और बैग में रखे 14 लाख से ज्यादा रकम लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, घोरतलाव स्थित मारूति फ्यूल के मैनेजर राजाराम विश्नोई 14 लाख रु. बैंक में जमा करने के लिए बाईक से राजनांदगांव निकले थे। जैसे ही वे चिचोला से लगभग 5 किमी दूर झंडातालाब-भरकाटोला के बीच स्थित एक बायो डीजल पंप के पास पहुंचे। पीछे से आ रही एक ब्रेजा कार में सवार तीन लोगों ने मैनेजर पर हमला कर दिया और बैग में रखे 14 लाख से ज्यादा रकम लेकर फरार हो गए। वारदात की खबर जैसे ही पुलिस तक पहुंची, नेशनल हाईवे के अलावा आसपास के प्रमुख रास्तों में नाकेबंदी कर दी गई।

बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना को लेकर कुछ अहम जानकारियां भी मिली है। मैनेजर पर हमले के निशान भी मिले हैं। चिकित्सकीय जांच के बाद स्थिति साफ होगी। आईजी दीपक झा ने पूरे मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Back to top button