छत्तीसगढ़

Lok Sabha Election: भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने दाखिल किया नामांकन..

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल ने आज कलेक्टोरेट पहुंचकर लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान उनके साथ भिलाई जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, दुर्ग अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले विजय बघेल ने दुर्ग में नामांकन रैली निकाली जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक रिकेश सेन, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, प्रेम प्रकाश पांडे, पुरूषोत्तम देवांगन शामिल थे. , गौरीशंकर श्रीवास। प्रेमचंद देवांगन, विजय शुक्ला, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए।

दुर्ग लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन रैली सभा को संबोधित करते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश से ने कहा कि नामांकन रैली में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह नामांकन रैली नहीं बल्कि विजय रैली है, बराबर हैं। बीजेपी ने कहा था कि महतारी वंदन योजना के तहत हर महिला को खाते में 1000 रुपये मिल रहे हैं. और यह साबित हो गया कि जहां कांग्रेस पार्टी ने 5 साल पहले 500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, जिसे वह पूरा नहीं कर सकी, वहीं गंगा जल की कसम खाकर शराबबंदी करने का वादा किया था, लेकिन वह इससे भी मुकर गई. दूसरी ओर, मोदी की गारंटी है कि आपके एक वोट से 370 हटेगा।

Leave a Reply

Back to top button