रायपुर। हवाई यात्रियों को अब स्वामी विवेकानंद विमानतल में लंबी सुरक्षा जांच की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हवाई सफर पर जाने वाले यात्रियों को अब गेट और सुरक्षा जांच में 15-20 नहीं अधिकतम एक से 2 मिनट ही लगेंगे। पहली बार 15 अप्रैल से डिजी हवाई यात्रा एप का ट्रायल शुरू किया जा रहा है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अपनी यात्रा शुरू करने वाले हवाई यात्रियों को सोमवार 15 अप्रैल से ‘डिजी यात्रा’की सुविधा मिलेगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय के निर्देश पर रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन इस नई सुविधा का ‘ट्रायल’ सोमवार आज से शुरू कर रहा है। रायपुर एयरपोर्ट की एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग के डिपार्चर गेट, सिक्युरिटी होल्ड एरिया और बोर्डिंग गेट पर स्कैनर लगाए गए हैं। प्रदेश के हवाई यात्रियों को यह सुविधा पहले चरण में ‘विस्तारा’ एयरलाइंस से यात्रा करने पर ही मिलेगी। इसके माध्यम से यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने, सिक्युरिटी जांच और बोर्डिंग गेट पर लगने वाली कतार की लंबी प्रक्रिया का सामना नहीं करना होगा।