छत्तीसगढ़रायपुर

शिकायत: रायपुर अधिवक्ता संघ की जमीन को गुपचुप तरीके से बेचने का मामला..64 लाख की जमीन खरीदी, 9 साल बाद उसे 45 लाख में विक्रय करना बता रहे..

रायपुर।

रायपुर के बेंद्री ग्राम में रायपुर जिले अधिवक्ता संघ की जमीन को गुपचुप तरीके से  बेचने का मामला सामने आया है । इस मामले में अधिवक्ताओं ने रायपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी से शिकायत की है।

शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुलतान अहमद निजामिन ने बताया कि 2013 में अधिवक्ता संघ ने 64 लाख की जमीन खरीदी थी।आज 9 साल बाद उसे 45 लाख में विक्रय करना बता रहे है।अधिवक्ता विजय राठौर ने बताया की पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने अधिवक्ता आवास संघ बनाया था, उसके लिए 800 सदस्यों ने 10,000 हजार रुपए देकर आवेदन किया था। रायपुर जिला अधिवक्ता संघ के लगभग 3500 से 4000 सदस्य हैं. कल्याण योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए संस्था का 2013-14 में गठन किया गया था. 800 अधिवक्ताओं से 10,000 रुपए सदस्यता शुल्क प्लॉट आबंटन के लिए लिया था।

 

 

Leave a Reply

Back to top button