रायपुर । राजधानी रायपुर में 5 थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से जारी किया है।
अविनाश सिंह को थाना पंडरी, जितेंद्र ताम्रकार को थाना सिटी कोतवाली, विनित दुबे को थाना धरसींवा, शिवेंद्र राजपूत को थाना डीडी नगर और गिरीश तिवारी को प्रभारी डीसीबी/डीसीआरबी बनाया गया है।