जांजगीर चांपा । जांजगीर चांपा जिले अन्तर्गत आने वाले थाना सारागांव के थाना प्रभारी संजीव कुमार बैरागी को एसपी विजय अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सारागांव में तुलसी विवाह के दिन जुआ खेलने की सूचना मिली थी लेकिन खड़खड़िया जुआ चलने के बाद भी टीआई द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते टीआई पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। इस मामले की तस्दीक करने के बाद पुलिस अधिक्षक विजय अग्रवाल ने टी आई को निलंबित करने आदेश दिया है।