छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर के 3 स्टार होटल बेबीलोन में लगी आग.. कल आईएएस के बंगले के खड़ी कार में आग लगी, कई सामान जल कर राख ..

रायपुर । राजधानी रायपुर के जेल रोड स्थित 3 स्टार होटल बेबीलोन में अचानक आग की लपटे दिखाई दी।  होटल बेबीलोन के तीसरी मंजिल पर आग लगी थी जो करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है। होटल में लगी आग काफी दूर तक  दिखाई दे रही थी। आग लगने की खबर पर स्थानीय गंज थाने की पुलिस होटल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा थी उसे एहतियाती तौर पर  पुलिस ने वहां से दूर किया और फिर फायर बिग्रेड की दो गाड़ी में आए टीम ने आग पर एक घंटे में काबू पा लिया तब जाकर काफी देर बाद आग की लपटे दिखाई देना बन्द हुई आपको बता दे कल इसी तरह बेबीलोन होटल के करीब देवेंदनगर आवसीय कॉलोनी में आईएएस सुधाकर खलको के बंगले में कार में आग लगी थीं आग से बंगले में एसी और अन्य सामान जल गई थीं और आज रात होटल में आग लग गई आग कार चार्जिंग के कारण लगी थीं लेकिन होटल में आग कैसे लगी अभी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button