छत्तीसगढ़

CG- फार्म हाउस में मिली चौकीदार की जली हुई लाश..धारदार हथियार से हमला कर हत्या की आशंका..

बिलासपुर। एक फार्म हाउस में चौकीदार की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश मिली है। मौके पर मिले चाकू व धारदार हथियार में खून के निशान व दीवारों पर खून के छींटे देखकर पुलिस को शक है कि उसकी हत्या कर पैरा डाल कर लाश को जला दिया गया है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलटुकरी में ओंकार नाम से फार्म हाउस है। गांव की बस्ती से दूर फार्म हाउस में रामफल यादव (45) चौकीदारी करता था। यहां वह अकेले रहता था। उसके परिवार के सदस्य गांव के घर पर रहते हैं। रविवार को गांव के कुछ लोग फार्म हाउस तरफ गए, तब उन्हें कुछ जलने का आभास हुआ। अंदर जाकर देखने पर लाश बुरी तरह जली पड़ी थी। लोगों ने इस घटना की जानकारी रामफल के परिजन और पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Back to top button