क्राइमछत्तीसगढ़

CG- बड़े भाई ने ब्लेड से हमलाकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट..पत्थर बांधकर शव को तालाब में फेंका..

भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र के स्टेशन मरोदा डबरा पारा में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया है। ब्लेड से गला और चेहरा काटकर उसकी हत्या करने के बाद आरोपित ने उसकी लाश को पत्थर से बांधकर घर के पीछे के डबरा में फेंक दिया था। हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब स्टेशन मरोदा निवासी आरोपी दीपक राजपूत की पत्नी मामले की शिकायत दर्ज कराने नेवई थाना पहुंची। प्रकरण में आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को स्टेशन मरोदा निवासी सन्नी राजपूत उर्फ नेपाली (22 वर्ष) का विवाद बड़े भाई दीपक राजपूत से हो गया। नशे के आदि दीपक ने छोटे भाई पर कटर से हमला कर दिया। चेहरे और गर्दन पर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी सन्नी को अपने कमरे के बिस्तर पर लिटाकर घर से बाहर चला गया। शाम को उसकी पत्नी वंदना काम से लौटी। कमरे में देवर को सोते हुए देखा तो पति दीपक को कॉल किया । सन्नी के कमरे में सोने के बारे में पूछने लगी। इस पर आरोपी ने घर पहुंचकर पत्नी को भाई की हत्या करने की जानकारी दी। इस पर घबराकर पत्नी रविवार रात घर से करीब एक किमी दूर मायके में माता-पिता के घर चली गई। घबराई महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी।

इस बीच आरोपी दीपक ने अपने छोटे भाई की शव को पत्थर से बांधकर पास की डबरी में फैंक दिया। सोमवार को आरोपी की पत्नी वंदन ने नेवई थाना पहुंचकर पुलिस को हत्या की जानकारी दी। इस पर एक टीम घर पहुंची तो शव नहीं मिला। इसके बाद आरोपी दीपक की तलाश कर हिरासत में ले लिया। उसकी निशानदेही पर शव को डबरी से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button