रायपुर । राज्य सरकार ने IPS आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस चीफ की जिम्मेदारी दी हैं।
वहीं अजय कुमार यादव को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है।
इसके पहले डॉ छाबड़ा खुफिया चीफ रहे और फिर उन्हें दुर्ग आई जी बनाया गया इसके बाद उनको बिलासपुर का आईजी बना कर तबादला किया गया था अब डॉ छाबड़ा नए सिरे से खुफिया चीफ के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी संभालेंगे ।