छत्तीसगढ़

CG के IPS को मिली CBI में बड़ी जिम्मेदारी,जानें कौन हैं ये अफसर..

रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की एंटी करप्शन विंग की जिम्मदारी दी गई है। 1998 बीच के आईपीएस अमित कुमार 2011 से केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर है। अमित कुमार वहां सीबीआई में ही पदस्थ हैं।

IPS अमित कुमार 1998 बैच के अधिकारी हैं। वर्ष 2011 से वे डेपुटेशन पर सीबीआई में हैं, वहीं 2019 में उन्हें संयुक्त निदेशक का पदभार दिया गया था। अमित कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले की जांच भी कर चुके हैं। बता दें कि केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले अमित कुमार यहां रायपुर और दुर्ग जैसे महत्वपूर्ण जिलों के एसपी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Back to top button