छत्तीसगढ़

बोरवेल में फंसे हुए राहुल साहू पूरी तरह से हुए स्वस्थ..अपोलो प्रबंधन द्वारा आज डिस्चार्ज करने का निर्णय..

बिलासपुर

राहुल साहू  105 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 15 जून को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था इस दौरान उसके शरीर में कई जगहों पर घाव बन चुके थे। जख्म से खून में पहुंची बैक्टीरिया ने उसके शरीर में जबरदस्त हमला किया।  उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।डाक्टरों के इलाज से राहुल अब पूरी तरह खतरे से बाहर आ चुका है राहुल की स्थिति सामान्य हो गई है। शरीर व खून में संक्रमण भी खत्म हो चुका है। शरीर पर लगे चोट भर चुके हैं। धीरे-धीरे पैदल भी चलने लगा है। सारे टेस्ट सामान्य आए हैं। ऐसे में अपोलो प्रबंधन उसे आज डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया है। अस्पताल से छुट्टी के बाद  उसकी दवाइयां चलती रहेंगी। उसकी थैरेपी भी जारी रहेगी। डाक्टरों ने शुक्रवार को उसे छुट्टी देने का निर्णय लिया था, लेकिन स्वजन के कहने पर एक दिन और फिजियो थैरेपी और एक्सरसाइज के लिए रखा गया। वहीं आज उसके डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर उसे सकुशल घर भेजा जाएगा।

Back to top button