छत्तीसगढ़

CG बाइक एक्सीडेंट : जीजा-साले की मौत.. हादसे के बाद सड़क जाम..

जांजगीर

जांजगीर जिले में बाइक सवार जीजा-साले की टैंकर से टकराने  से मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया।

करीब 5 घंटे से जाम के चलते सड़क पर वाहनों की कतार लग गई ।मूलमुला क्षेत्र के नरियारा गांव निवासी जोमस निर्मलकर और पचपेड़ी क्षेत्र के ओखर गांव के जितेंद्र रजक दोनों जीजा-साले थे। दोनों सगाई कार्यक्रम में अकलतरा से रविवार देर रात लौट रहे थे। तभी बनाहिल और नरियारा के बीच पिछले सड़क पर पलटे टैंकर से उनकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक सड़क पर फिसलती चली गई और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Back to top button