छत्तीसगढ़

CG:बजट सत्र के दूसरे दिन CM बघेल ने बताया प्रथम श्रेणी के 1725, द्वितीय श्रेणी के 4176, तृतीय श्रेणी के 28088 एवं चतुर्थ श्रेणी के 6046 कुल 40035 पदों पर भर्ती की स्वीकृति..

रायपुर
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्ती को लेकर विधायक शिव रतन शर्मा के सवाल पर आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी है। सीएम भूपेश बघेल के मुताबिक भाजपा कार्यकाल से ज्यादा भर्तियां कांग्रेस के कार्यकाल में हो रही हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में बताया वित्त विभाग द्वारा 18 दिसम्बर 2018 से 08/02/2022 तक प्रथम श्रेणी के 1725, द्वितीय श्रेणी के 4176, तृतीय श्रेणी के 28088 एवं चतुर्थ श्रेणी के 6046 कुल 40035 पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान की गयी है। हालांकि, इस जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में हंगामा भी किया।

Back to top button