छत्तीसगढ़

आरक्षक से बहस और अचानक लकड़ी के बत्ते से सिर पर वार..आरक्षक को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

रायपुर

आरक्षक से बहस करने और अचानक से अपने पास रखें लकड़ी के बत्ते से आरक्षक के सिर पर वार कर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया है.

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार थाना खरोरा क्षेत्र अंतर्गत कल रात्रि लगभग 11:30 बजे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर कार्यरत आरक्षक कुलदीपक वर्मा को तिगड्डा चौक पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हाथ में लकड़ी लिए हुए घूमता दिखाई दिया,जिसे आरक्षक द्वारा कौन हो और यहां क्या कर रहे हो पूछने पर वह आरक्षक से बहस करने लग गया और अचानक से अपने पास रखें लकड़ी के बत्ते से आरक्षक के सिर पर वार कर दिया जिस पर से आरक्षक के सिर में चोट आई।

आरक्षक के साथ ड्यूटी पर कार्यरत अन्य आरक्षक मोहनीश बघेल की सहायता से आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी शराब पिया हुआ था। आरक्षक कुलदीपक वर्मा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में इलाज कराया गया।इस तरह शासकीय कार्य के दौरान आरक्षक पर हमला करने के फलस्वरुप आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 96/22 धारा 353, 307 भा.द.वि. दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार आरोपी शरद सिन्हा पिता उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 खरोरा थाना खरोरा

Back to top button