छत्तीसगढ़

CG :पथरी की जगह बिना बताये मरीज की किडनी निकाली .. CMHO ने दर्ज कराई डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर, जांच जारी ..

 कोरबा

पथरी के ऑपरेशन के दौरान एक डॉक्टर ने मरीज को बिना बताए उसकी किडनी ही निकाल दी.मामला करीब 10 साल पुराना है, लेकिन जांच के बाद अब इसकी पुष्टि हुई है। इसमें यह भी पता चला है कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की डिग्री ही फर्जी थी. अब इस मामले में CMHO डॉ. सीके सिंह ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रामपुर चौकी में FIR दर्ज कराई है
इस गंभीर मामले को लेकर बड़े अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है.

बताया जा रहा है मामला सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर का है। करीब 10 साल पहले संतोष गुप्ता  अपनी पथरी के इलाज के लिए अस्पताल में आया था. वहां पदस्थ डॉक्टर एसएन यादव ने उसका इलाज किया.आरोप है कि पथरी के ऑपरेशन के दौरान संतोष या उसके परिजनों को बिना बताए किडनी निकाल ली। जबकि पथरी निकाली ही नहीं गई. इसकी जानकारी संतोष को लगी तो उसके होश उड़ गए.इसके बाद CMHO की ओर से रामपुर चौकी में शिकायत दी गई.वहीं चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

Back to top button