कोरबा
कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत के कुर्सियां गांव में एक पारिवारिक समारोह (छट्ठी) में परोसे गए कच्ची शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। समारोह में करीब 13 लोगों ने कच्ची शराब पिया, लेकिन तीन लोग ही प्रभावित हुए। प्रारंभिक तौर पर जहरीली शराब की आशंका जताई जा रही। वहीं पुलिस का कहना है कि जिस स्थान से शराब खरीदी गई थी, उसे एक दर्जन से अधिक लोगों ने पिया। जहरीली होने से सभी पर असर होता। अधिक शराब पीने की वजह से मौत की संभावना है।
बता दें कि यहां रिटायर्ड डिप्टी रेंजर छठी कार्यक्रम समारोह में हुए थे शामिल। जहा कच्ची शराब पीने के बाद ये घटना हुई है इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।