रायगढ़
देर रात रायगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा मे 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही 2 लोग गंभीर अवस्था मे है। बता दे की तेज रफ़्तार बुलेरो विपरित दिशा से आ रही ट्रक को टक्कर मार दी, करीब पाँच बार बुलेरो पलट गई।
हादसा देर रात का है जबकि उड़ीसा के बरगढ़ से बाराती बुलेरो में सवार होकर पतरापाली गाँव आए हुए थे। रात को शादी में शामिल होने के बाद बुलेरो से पांच बाराती वापस लौट रहे थे। पुसौर धान मंडी के सामने बेहद तेज रफ़्तार में बुलेरो से चालक का नियंत्रण हट गया, और विपरित दिशा से आ रही ट्रक को रगड़ मारते हुए बुलेरो सड़क पर पलटते हुए किनारे जा गिरी। हादसे में मौक़े पर तीन की मौत हो गई जबकि दो बेहद गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बुलेरो के परखच्चे उड़ चुके हैं।