छत्तीसगढ़

CG- सुकमा के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग जारी..

सुकमा। बस्तर संभाग में फिर से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुकमा में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार सुकमा जिले के पश्चिमी क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बुधवार देर रात से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आज सुबह से ही माओवादियों और जवानों के बीच रुक-रुककर फायरिंग चल रही है।

सुकमा एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण का कहना है कि फिलहाल मुठभेड़ स्थल की सटीक लोकेशन, ऑपरेशन में लगे बलों की संख्या या अन्य संवेदनशील जानकारियां साझा करना उचित नहीं है, क्योंकि इससे अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और ऑपरेशन में जुटे जवानों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती है। सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्कता और रणनीति के साथ इस पूरे अभियान को अंजाम दे रही हैं।

Leave a Reply

Back to top button