रायपुर
राज्य शासन ने प्रदेश के कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रो के सभी शासकीय कार्यकालों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। राज्य सरकार की ओर से जारी संशोधित निर्देश में सिर्फ कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में शामिल शासकीय कार्यालयों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही कर्मचारियो को वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से संशोधित निर्देश राज्य के समस्त भारसाधक सचिवों, समस्त संभागायुक्तों, समस्त कलेक्टरों और सभी विभागाध्यक्ष के लिए जारी कर दिया गया है।