स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मैच में आठ विकेट से हराया

ऑकलैंड
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मैच में आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी (75) और जॉर्जिया वोल (नाबाद 50) ने तूफानी अर्धशतक बनाए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल की सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने हुए पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। ली ताहुहु ने 11वें ओवर में बेथ मूनी को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।

बेथ मूनी ने 42 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए (75) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद 13वें ओवर में ली ताहुहु ने फोबे लिचफील्ड (दो) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 13.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर (138) रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। जॉर्जिया वोल ने 31 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए (नाबाद 50) रन बनाये। एलिस पेरी (तीन) रन बनाकर नाबाद रही। न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहुहु ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 47के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिए। कप्तान सूजी बेट्स (14) और जॉर्जिया प्लिमर (27) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद अमेलिया केर और सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाला।

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए तेजी के साथ रन बनाये। अमेलिया केर ने 46 गेंदों में पांच चौकों की मदद से (नाबाद 51) रनों की पारी खेली। सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (नाबाद 39) रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो 137 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन और ताहलिया मैकग्राथ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Leave a Reply

Back to top button