रायपुर.
आई॰आई॰ए॰ रायपुर सेंटर के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण के कार्यक्रम आज सुबह महालक्ष्मी क्लॉथ मार्केट के गार्डन परिसर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रायपुर शहर के प्रथम नागरिक माननीय महापौर ऐजाज ढेबर और साथ ही शहर के गणमान्य वास्तुविदों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान आई॰आई॰ए॰ रायपुर सेंटर के चेयरमैन अतुल देशपांडे जी ने बताया यह कार्यक्रम विगत पिछलें ५ सालो से आयोजित किया जा रहा जिसमें हर साल शहर के विभिन्न हिसों में स्थल का चयन कर वहाँ पेड़ों को लगाकर उसके रख-रखाव को भी सुनिस्चित करते हैं। इसी कड़ी में इस बार स्थल का चयन इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्लोज़ कैम्पस में किया गया।आयोजन के लिए स्थल की सहमति धरमराज बेगानी, अध्यक्ष महालक्ष्मी मार्केट समिति द्वारा ली गयी जिसके लिए आई॰आई॰ए॰ रायपुर ने उन्हें इस नेक कार्य में सहयोग करने के सभी ने मिलकर इस बेहतरीन कदम के लिए उनका स्वागत और सम्मान किया।इस बार आयोजन को कोविड १९ के चलते छोटा रखा गया है।
इस मौक़े में महापौर ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए सभी वास्तुविदों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी साथ ही उन्होंने पोधो की सुरक्षा के लिए गार्ड्ज़ देने का आदेश अधिकारियों को तत्काल दिया।गार्डेन में अलग अलग प्रजाति के पेड़ों को रोपित किया गया जो आने वाली पीढ़ियों के लिए फलदार, छायादार वृक्षों के रूप में मौजूद रहेंगे। देशपांडे जी ने रायपुर के विकास के लिए सदैव आई॰आई॰ए॰ रायपुर तत्पर है इसका भरोसा महापौर को दिलाया साथ ही उनसे अपील स्वरूप रायपुर की सड़क, चौक और चौराहों की नवीनीकरण योजनाओं को आगे लाने का विषय भी प्रस्तुत किया। जिससे रायपुर की सुंदरता बढ़ाई जा सके।इस मौक़े पर आई॰आई॰ए॰चैप्टर चेयरमैन नवीन शर्मा जी, पूर्व चेयरमैन राज प्रजापति जी, वाइस चेयरमैन रवि चौहान, संयुक्त सचिव रवि जग्गी जी और मानस हल्दर जी के साथ सभी आई॰आई॰ए॰ रायपुर सेंटर के सभी पधाधिकारीगण एवं शहर के गणमान्य वस्तुविद मौजूद रहे और सभी ने आगे भी इस कार्य को बड़े स्थर में करने की शपथ ली साथ ही वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। प्रेस मीडिया प्रभारी वैशाली झा और सिद्धांत शर्मा ने बताया कि इसी शृंखला में आने वाले समय में और भी वृक्ष लगाये जाएँगे।