कार्रवाईछत्तीसगढ़

CG-महादेव सट्टा एप केस में ASI समेत चार आरोपी को 10 दिन की रिमांड पर जेल.. दुबई भागे दो संचालक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी..

रायपुर। महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए चार आरोपितों की सात दिन की दूसरी रिमांड आज 5 सितंबर मंगलवार को खत्म हो गई। जिसके बाद सभी चारों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने सभी आरोपितों को 15 सितंबर तक न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया। महादेव एप सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी से पूछताछ में कई अहम जानकारी ईडी को मिली है। बताया जा रहा है कि इसी के आधार पर ईडी की टीम ने रविवार रात को जुबेस्ता हास्पिटल के संचालक डाक्टर दल्ला के से घंटों पूछताछ की। रियाज को हिरासत में लेने की चर्चा रही लेकिन अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी।ईडी महादेव सट्टा एप मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। ईडी ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। ईडी इस एप के प्रमुख संचालकों जिनके नाम रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर बताए गए ह। महादेव एप में चार गिरफ्तारी के बाद रवि उप्पल और साैरभ चंद्राकर का नाम सामने आने के बाद दोनों के छत्तीसगढ़ स्थित स्थानीय पते पर समंस भेजे गए थे। दोनों ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। जिसके बाद यह जानकारी आई कि दोनों ही प्रमुख आरोपी विदेश में रह रहे हैं और विदेश से ही इस एप का संचालन कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Back to top button