रायपुर
पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द की गई है। पाचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक में ये फैसला लिया गया है।आज कुलपति की अध्यक्षता में आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के संचालन के संबंध में केन्द्राध्यक्षों/ प्राचार्यों की ऑनलाईन बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में विभिन्न विषयों के लगभग 20-केन्द्राध्यक्ष/प्राचार्य ऑनलाईन लिंक के माध्यम से सम्मिलित हुए। बैठक में ज्यादातर प्राचार्यों ने सेमेस्टर एग्जाम की तारीखें बढ़ाने की मांग की थी।
कोरोना संक्रमण को देखते हए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक के लिए रद्द किया गया है। इसके जल्द प्रथम सेमेस्टर की समय सारिणी जारी की जाएगी।
कुलपति ने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रथम सेमेसटर के परीक्षा को आगामी आदेश तकके लिए स्थगित करने निर्देश दिये है। प्रथम सेमेस्टर की समय-सारणी शीघ्र जारी की जायेगी।