रायपुर
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2500 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। साथ ही सरकार आज 4 संशोधन विधेयक भी पेश करेगी। गुरुवार को इन संशोधन विधेयकों पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही प्रश्नकाल में कानून व्यवस्था और खाद्य विभाग से संबंधित मामले भी गूंजेंगे। आज जो मामले सदन में आएंगे उनमें उद्योग मंत्री कवासी लखमा केंद्र के नगरनार इस्पात संयंत्र को निजी हाथों में सौंपने के फैसले को निरस्त करने को लेकर शासकीय संकल्प लाएंगे। वहीं ध्यानाकर्षण सूचना में बीजेपी विधायक बृज मोहन अग्रवाल कोरोना से मौत के मामले सदन में उठाएंगे।
रायगढ़ में एमएसपी पावर लिमिटिड द्वारा अवैध कटाई का मुद्दा कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक उठाएंगे। 139 के तहत अजय चन्द्राकर की सूचना पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पेंडिंग आवेदन का मामला भी सदन में उठेगा। इसके साथ ही प्रदेश में हाथियों के उत्पात को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की सूचना पर 139 के तहत चर्चा हो सकती है।