उत्तराखंड। बद्रीनाथ हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में 10 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि 13 घायल हैं। 7 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। टैंपो ट्रैवलर में 23 यात्री सवार थे। सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। पर्यटक नोएडा और दिल्ली के हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ह।
SP डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा- रुद्र प्रयाग में रैंतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर हाईवे से खाई में गिर गई। नदी में अभी सर्चिंग की जा रही है। स्थानीय लोग, SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। ट्रैवलर नोएडा (यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी। यह 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। ड्राइवर बहुत गंभीर घायल है। इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
दिल्ली-यूपी के पर्यटक
पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर हरियाणा नंबर की है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले पर्यटकों ने इसकी बुकिंग कराई। शुक्रवार शाम को यह दिल्ली से रवाना हुए। रातभर सफर किया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, प्रशासन का फोकस सर्चिंग और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने पर है।
हादसा जहां हुआ वह ऑल वेदर हाईवे है। ट्रैवलर बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 200 मीटर नीचे खाई में पलटती हुई नदी में गिरी। नदी का किनारा होने के चलते अलकनंदा के तेज बहाव में ट्रैवलर बही नहीं। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से 2 वापस आ गए। लेकिन 1 की हादसे में मौत हो गई।
ड्राइवर को झपकी आने की आशंका, जांच के आदेश
शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसा होने की आंशका है। क्योंकि, घटना के वक्त हाईवे पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था। डीएम गढ़वाल ने सीएम के आदेश पर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इसमें ट्रैवलर की भी जांच की जा रही है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा- स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है।