महासमुंद
राजस्व प्रकरण की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता आईएएस के ऊपर भड़क पड़े, और उनसे चिल्ला कर अभद्रता करने लगे। आईएएस की शिकायत पर पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ शासकीय कार्य मे व धमकी की शिकायत दर्ज की है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 2020 बैच के आईएएस हेमंत रमेश नंदनवार सरायपाली एसडीएम के पद पर पदस्थ है। 28 नवंबर को वे न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली में प्रकरण की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान अधिवक्ता रणदीप सिंह सलूजा के द्वारा उनके न्यायालय में व्यवधान उत्पन्न करते हुए पीठासीन अधिकारी का कर्तव्य निर्वहन कर रहे एसडीएम नंदनवार को ऊंची आवाज में चिल्लाते हुए कहा गया कि प्रकरण में आप ऐसा नही कर सकते आप को अधिकार नही है। जब आईएएस ने अधिवक्ता को बताया कि जो न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में है, वैसा ही लिख रहा हूं, पर समझाइश के बाद भी अधिवक्ता के द्वारा कहा गया कि ” आप सरकारी सेवक है, आपको हमारा सुनना पड़ेगा,आपको हद में रह कर बात करना पड़ेगा, अधिकारी है तो क्या हुआ आप जैसे बहुत सारे देखे है।” अधिवक्ता के द्वारा ऐसा दोषारोपण कर बार बार न्यायालयीन कार्य को ऊंची आवाज में चिल्ला कर बाधित किया गया जिससे आईएएस को कार्य करने में बाधा उत्तपन्न हुई और अधिवक्ता की हरकत से न्यायालय की गरिमा भी धूमिल हुई। आईएएस हेमंत रमेश ने नंदनवार की शिकायत पर अधिवक्ता रणदीप सिंह सलूजा पर पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा व धमकी देने पर धारा 186, 506 के तहत सरायपाली थाने में अपराध दर्ज किया है।