वर्ल्ड

पापुआ न्‍यू गिनी में 7.3 तीव्रता का भूकंप,सुनामी की चेतावनी जारी

सिडनी
प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्‍यू गिनी में भीषण भूकंप आया है। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र वाउ कस्‍बे से 11.18 मील पूर्व-दक्षिण पूर्व में था। इस भीषण भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी दी गई है। समुद्र में विशाल लहरों के उठने की आशंका के बाद स्‍थानीय लोगों को सतर्क कर दिया गया है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप 85.2 किमी की गहराई में था। प्रशांत महासागर के सुनामी चेतावनी सेंटर ने शुरू में सुनामी की चेतावनी की जारी की लेकिन बाद में कुछ घंटे बीत जाने के बाद इसे वापस ले लिया। भूकंप में अभी किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप को देखते हुए पूरे देश में सतर्कता को बढ़ा दिया गया है।

पापुआ न्‍यू गिनी में अक्‍सर भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले फरवरी में भी भीषण भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 6.2 आंकी गई थी। हालांकि सुनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। यूएसजीएस ने बताया था कि भूकंप का केन्द्र पापुआ न्यू गिनी के ईस्ट न्यू ब्रिटेन प्रांत की राजधानी कोकोपो के दक्षिण में 122 किलोमीटर दूर 31 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

Back to top button