नई दिल्ली
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन moto g06 power भारत में लॉन्च हो गया है। यह 7 हजार एमएएच बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन है, जिसमें 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट वाला एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। नए मोटोरोला स्मार्टफोन में मीडियाटेक का हीलियो जी81 एक्सट्रीम चिपसेट है और 4जी रैम दी गई है। moto g06 power में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। यह फोन आईपी64 रेटिंग्स के साथ आता है और धूल व छींटों से होने वाले नुकसान से बचा रहता है। कंपनी दावा कर रही है कि इसकी बड़ी बैटरी पूरे 3 दिन साथ निभा सकती है।
moto g06 power प्राइस इन इंडिया
moto g06 power को तीन कलर्स में लाया गया है। यह सिर्फ 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है और फोन की कीमत 7499 रुपये है। 11 अक्टूबर से इसे मोटोरोलाडॉटइन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से लिया जा सकेगा।
moto g06 power फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस
moto g06 power में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसका पिक्सल रेजॉलूशन 1640 x 720 पिक्सल्स है। यह एक एलसीडी स्क्रीन है, जो 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनैस ऑफर करती है। डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
moto g06 power में मीडियाटेक का हीलियो G81 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी रैम है। 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर चलता है। डुअल सिम के अलावा इसमें एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
moto g06 power कैमरा
moto g06 power में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश मिलता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। स्टीरियो स्पीकर्स मिल जाते हैं। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें मिलता है। फोन का वजन 220 ग्राम है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह एक 4जी स्मार्टफोन है। 5जी नेटवर्क को आप इस फोन में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे यूजर्स जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में शिफ्ट करना चाहते हैं। यह उनके लिए एक विकल्प बन सकता है।