टेक एंड साइंस

सैमसंग ने स्टोरेज डिवाइसेज की नई रेंज भारत में की लॉन्च

 

सैमसंग ने शुक्रवार को अपनी स्टोरेज डिवाइसेज की नई रेंज भारत में लॉन्च कर दी। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पोर्टेबल सॉलिट-स्टेट ड्राइव (SSD) T7 और इंटरनल 870 QVO SSD को 8 टीबी कैपिसिटी के साथ लॉन्च किया।
पोर्टेबल एसएसडी टी7 के 500 जीबी की कीमत 9,999 रुपये, 1 टीबी की कीमत 17,999 रुपये और 2 टीबी की कीमत 29,999 रुपये होगी। सैमसंग इंडिया, एंटरप्राइज सेल्स के सीनियर डायरेक्टर आकाश सक्सेना ने एक बयान में कहा, 'पोर्टेबल SSD T7 हमारे ग्राहकों की तेज रफ्तार वाली लाइफस्टाइल के हिसाब से है। इसमें NVMe टेक्नॉलजी के साथ क्विक ट्रांसफर स्पीड और कॉम्पैक्ट मेटल बॉडी डिजाइन है। लेटेस्ट इंटरनल 870 QVO SSD के जरिए यूजर्स HDD जैसी क्षमता के साथ ही SSD के सभी बेनिफिट्स का मजा ले पाएंगे।'

इंटरनल 870 QVO SSD को 1 टीबी, 2 टीबी, 4 टीबी और 8 टीबी में लॉन्च किया गया है। इन सभी मॉडल की रिटेल कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 19,999 रुपये, 39,999 रुपये और 74,999 रुपये है।

सैमसंग पोर्टेबल SSD 17 खरीदने के लिए उपलब्ध है जबकि इंटरनल SSD 870 QVO 20 को 20 जुलाई से खरीदा जा सकेगा। पोर्टेबल SSD T7 की अधिकतम 1050MB प्रति सेकंड की स्पीड से रीड और 1000MB की स्पीड से राइट कर सकती है। यह स्पीड इसके पिछले वेरियंट की तुलना में दोगुनी है।

कंपनी का कहना है कि ये डिवाइसेज़ ड्यूरेबल हैं और शॉक रेसिस्टेंस टेक्नॉलजी से लैस हैं। बेहतर सिक्यॉरिटी के लिए इसमें AES 256-बिट हार्डवेयर इनक्रिप्शन दिया गया है।

सैमसंग का कहना है कि वहीं इंटरनल 870 QVO SSD की अधिकतम रीड और राइट स्पीड 560MB/s और 530 MB/s है। इसकी पिछले जेनरेशन वेरियंट से तुलना करें तो 870 QVO से 13 प्रतिशत बेहतर रीड स्पीड मिलती है जिससे गेमिंग, वेब ब्राउजिंग जैसे कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस में सुधार हुआ है।

Back to top button