नई दिल्ली
शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की आज दोपहर फ्लैश सेल है। फोन दोपहर 12 बजे ऐमजॉन पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन को भारत में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। अभी तक हुई फ्लैश सेल में फोन कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। शाओमी की रेडमी नोट सीरीज को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस सीरीज के फोन की काफी डिमांड भारतीय बाजार में रहती है। रेडमी के इस फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
सेल में मिलेंगे ये ऑफर्स
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। ऐमजॉन से फोन खरीदने पर ग्राहक नो-कॉस्ट और स्टैंडर्ड EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं। वहीं, प्राइम मेंबर्स अगर ऐमजॉन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं 5 फीसदी डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, ऐमजॉन और mi.com दोनों ही 298 और 398 रुपये के अनलिमिटेड पैक्स के साथ डबल डेटा बेनेफिट्स ऑफर कर रहे हैं।
धांसू फीचर्स से लैस है रेडमी का यह फोन
अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 8GB तक की रैम दी गई है। फोन में 128GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। Redmi Note 9 Pro Max में 5,020 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
मिलेगा 64MP का प्राइमरी कैमरा
रेडमी के इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के रियर में अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।