टेक एंड साइंस

6000mAh की बड़ी बैटरी वाले फोन ला रही रियलमी

 

Realme एक नई फोन सीरीज़ पर काम कर रही है जिसमें 6000mAh बैटरी दी जा सकती है। चीनी ब्रैंड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक टीजर जारी कर आने वाली पावर टेक्नॉलजी के बारे में जानकारी साझा की है। नई जानकारी से बहुत ज्यादा नहीं, लेकिन 6000mAh बैटरी आने का पता चलता है। हाल ही में पता चला था कि रियलमी एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है। इस सीरीज़ के फोन्स में 5जी सपॉर्ट और 5जी से जुड़ी दिक्कतें जैसे बैटरी परफॉर्मेंस से निजात मिलेगी।

रियलमी इंडोनेशिया के मार्केटिंग डायरेक्टर पाल्सन यी, ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें नई 6000mAh बैटरी आने का ऐलान किया गया। यी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि फैन्स एक बड़ी बैटरी के बारे में पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रियलमी जल्द एक नए स्मार्टफोन का ऐलान करेगी जिसमें नई बैटरी टेक्नॉलजी दी जाएगी। रियलमी का यह पहला फोन होगा जिसमें 6000mAh बैटरी होगी। इसके अलावा कंपनी ने और कोई जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि मई में 6000mAh बैटरी वाला एक रियलमी फोन मॉडल नंबर BLP793 के साथ TUV Rheinland सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। तब से अभी तक इस मिस्टीरियस नई टेक्नॉलजी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आज ही कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की है।

बता दें कि सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां भी अपकमिंग गैलेक्सी एम21 पर काम कर रही हैं। इस फोन में भी 6000mAh बैटरी होने की उम्मीद है। बता दें कि एक टिप्स्टर ने कल ही खुलासा किया था कि रियलमी 5जी सपॉर्ट वाली एक स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। इससे पता चला था कि कंपनी नए फोन्स में 5जी से जुड़ी दिक्कतें जैसे बैटरी परफॉर्मेंस को भी दूर करेगी। हालांकि, इन फोन्स के नाम या कोई दूसरे स्पेसिफिकेशन्स का पता नहीं चला है।

इससे पहले इसी महीने, एक टिप्स्टर ने संकेत दिए थे कि रियलमी एक 100 वाट से भी ज्यादा वाले फास्ट चार्जर पर काम कर रही है। अल्ट्रा डार्ट नाम की इस नई टेक्नॉलजी के जरिए सिर्फ 3 मिनट में 4000mAh की बैटरी के 75 प्रतिशत चार्ज होने का दावा है। इस नई टेक्नॉलजी को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Back to top button