Oppo A12s स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है और इसे कंबोडिया में लॉन्च किया गया है। नए ओप्पो ए12 में दो रियर कैमरे और 4230mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। हैंडसेट के सभी स्पेसिफिकेशन्स लगभग ओप्पो ए12 वाले ही हैं। दोनों फोन्स में अहम फर्क कलर ऑप्शन का है। ओप्पो ए12एस में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कीमत
ओप्पो के इस स्मार्टफोन का दाम 129 डॉलर (करीब 9,700 रुपये) है। फोन को सिंगल रैम व स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। जैसा कि हमने बताया कि यह फोन ब्लू और ग्रे दो कलर में मिलेगा। कंपनी ने नए ओप्पो ए12एस के लॉन्च की जानकारी ओप्पो कंबोडिया के फेसबुक पेज पर दी। अभी फोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ए12एस में 6.2 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.3 है। फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 3 जीबी रैम है। ओप्पो ने फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो का यह फोन कलरओएस 6.1 पर चलता है। ओप्पो ए12एस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है जिसमें AI ब्यूटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ओप्पो ए12एस के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन को पावर देने का काम करेगी 4230mAh बैटरी।