हाल ही में भारत में लॉन्च हुए पोको M2 प्रो की आज भारत में पहली सेल है। फोन को शाओमी ने पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था। यह फोन स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है। पोको का यह फोन इस प्रोसेसर के साथ आने वाले सबसे सस्ते फोन में से एक है। कल इस फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा। पोको के स्मार्टफोन्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अगर आप नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 15,000 रुपये से कम है तो यह फोन आपको लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
तीन वेरियंट्स में उपलब्ध होगा पोको M2 प्रो
रैम और स्टोरेज के आधार पर यह फोन 4GB+64GB, 6GB+64GB और 6GB+128GB में उपलब्ध है। इन वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 है। फोन को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेग।
फोन के रियर में 4 कैमरे
स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड ऐंगल सेंसर, 5MP मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। कैमरा ऐप में प्रो कलर मोड, प्रो विडियो मोड और RAW मोड मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की खास बात है कि इसमें नाइट मोड भी मिलता है।
ये धांसू फीचर्स भी मिलेंगे
पोको M2 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल-HD+ रेजॉलूशन (1080×2400 पिक्सल) के साथ आता है। फोन की बेहतर प्रॉटेक्शन के लिए इसमें फ्रंट, रियर और कैमरा पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 मिलता है। Android 10 पर काम करने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। फोन अनलॉक करने के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक का फीचर मिलता है।