Samsung अगस्त महीने में अपनी नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करेगा। कंपनी 5 अगस्त को अपने अनबॉक्सिंग इवेंट में अपने लेटेस्ट प्रॉडक्ट्स से पर्दा उठाएगी। सैमसंग की पॉप्युलर फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी नोट 20 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस इवेंट में Samsung Galaxy Note 20 से भी पर्दा उठेगा। नोट 20 सीरीज के बारे में कई लीक्स और रूमर्स लंबे समय से आ रहे हैं। फोन की कीमत के बारे में भी कुछ लीक्स सामने आए हैं। अब एक वियतनामी रीटेलर ने नोट 20 सीरीज के तीनों वेरियंट्स की कीमत का खुलासा किया है।
गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की कीमत
रीटेलर ने अपने ट्विटर पर किए गए पोस्ट में गैलेक्सी नोट 20 के तीन वेरियंट्स की कीमत बताई है जिसके मुताबिक गैलेक्सी नोट 20 की कीमत 992 डॉलर यानी 74,586 रुपये होगी। नोट 20 अल्ट्रा की कीमत 1121 डॉलर यानी 84,285 रुपये होगी। रीटेलर के मुताबिक नोट 20 अल्ट्रा के 5G वेरियंट की कीमत 1300 डॉलर यानी 97,343 रुपये तक हो सकती है।
पहले भी लीक हो चुकी है कीमत
इससे पहले भी नोट 20 सीरीज की कीमत लीक हो चुकी है। कोरियन पब्लिकेशन Naver की रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy Note 20 को 1.2 मिलियन वॉन (करीब 75,000 रुपये) और Galaxy Note 20 Ultra को 1.45 मिलियन वॉन (करीब 90,000 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
5 अगस्त को सैमसंग का अनबॉक्सिंग इवेंट
5 अगस्त को सैमसंग के अनबॉक्सिंग इवेंट में गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी फोल्ड 2 भी लॉन्च हो सकते हैं। पहले भी सामने आया था कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज का बेस वेरियंट 999 डॉलर (करीब 74,300 रुपये) का हो सकता है। यह कीमत आइस यूनिवर्स की ओर से लीक की गई थी। गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के डिवाइस स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर या Exynos 992 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी लेटेस्ट वॉच भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है।